whatsapp money transaction Archives - बिगन्यूज - BIGNEWS https://hindi.bignews.co/tag/whatsapp-money-transaction/ Local News Fri, 06 Nov 2020 12:58:15 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.3.1 https://hindi.bignews.co/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/faviconicon-150x150.png whatsapp money transaction Archives - बिगन्यूज - BIGNEWS https://hindi.bignews.co/tag/whatsapp-money-transaction/ 32 32 184620393 अब से WhatsApp से भेज सकेंगे पैसे, ये स्टेप्स करें फॉलो https://hindi.bignews.co/2020/11/06/%e0%a4%85%e0%a4%ac-%e0%a4%b8%e0%a5%87-whatsapp-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%ad%e0%a5%87%e0%a4%9c-%e0%a4%b8%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a5%88%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%af/ Fri, 06 Nov 2020 08:03:27 +0000 https://hindi.bignews.co/?p=2526 नई दिल्ली – वाट्सएप यूजर्स के लिए खुशखबरी है। दरअसल अब यानि की आज से ही देशभर में लोग वाट्सएप के जरिए पैसे भेज सकेंगे। इसे नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने अप्रूवल दे दिया है। इस तरह के फीचर्स का करीब 3 साल से वाट्सएप को इसका इंतज़ार था जो अब साकार हो …

The post अब से WhatsApp से भेज सकेंगे पैसे, ये स्टेप्स करें फॉलो appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
नई दिल्ली –

वाट्सएप यूजर्स के लिए खुशखबरी है। दरअसल अब यानि की आज से ही देशभर में लोग वाट्सएप के जरिए पैसे भेज सकेंगे। इसे नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने अप्रूवल दे दिया है। इस तरह के फीचर्स का करीब 3 साल से वाट्सएप को इसका इंतज़ार था जो अब साकार हो गया। दरअसल WhatsApp UPI बेस्ड पेमेंट की टेस्टिंग पहले ही की जा चुकी है। .

WhatsApp से भेज सकेंगे पैसे –
फ़ेसबुक इंडिया हेड अजीत मोहन के मुताबिक, ‘भारत में वाट्सएप पर पेमेंट लाइव हो चुका है और लोग वाट्सएप के जरिए पैसे भेज सकेंगे। कंपनी इस बात को लेकर उत्साहित हैं कि हम भारत के डिजिटल पेमेंट शिफ्ट में योगदान दे सकेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश में WhatsApp Payment दस क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध होगा। अगर आपके वॉट्सऐप ऐप में पहले से ही पेमेंट का ऑप्शन है तो अब आप इसे यूज कर सकते हैं. नहीं है तो वॉट्सऐप अपडेट करके पेमेंट ऑप्शन चेक कर सकते हैं।

बहुत आसानी से भेज सकेंगे पैसे –
वाट्सएप के अनुसार, उसके प्लेटफॉर्म के जरिए पैसे भेजना उतना ही आसान है, जितना कि किसी को संदेश भेजना होता है। मैसेजिंग एप का कहना है कि लोग सुरक्षित रूप से परिवार के किसी सदस्य को पैसे भेज सकते हैं या नकदी का लेनदेन किये बिना और स्थानीय बैंक में जाए बिना दूर रहकर भी वस्तुओं की कीमतें साझा कर सकते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वाट्सएप ने यूपीआई (UPI) का उपयोग करते हए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ साझेदारी में इंडिया-फर्स्ट, रियल टाइम पेमेंट सिस्टम तैयार किया है। इस सिस्टम से 160 से अधिक बैंकों के साथ लेनदेन पूरा किया जा सकता है।

आपके पास डेबिट कार्ड होना जरुरी –
WhatsApp Payment यूज करने के लिए कस्टमर्स के पास डेबिट कार्ड होना जरूरी है जो UPI सपोर्ट करता है। वॉट्सऐप Payment ऑप्शन में जा कर आप बैंक सेलेक्ट करके डीटेल्स दर्ज करके इसे ऐक्टिवेट कर सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, WhatsApp ने पेमेंट सर्विस के लिए पाँच बड़े बैंकों से साथ करार किया है। इनमें ICICI Bank, HDFC Bank, Axis Bank, SBI और JIo Payments Bank शामिल हैं।

इस तरह भेज सकते है पैसे (सेटिंग) –
स्टेप 1 – वाट्सएप पर उस व्यक्ति के चैट इनबॉक्स को खोलें, जिसे आपको रुपये भेजने हैं।

स्टेप 2 – अब पेमेंट आइकन पर क्लिक करें और जितने रुपये भेजने हैं, वह राशि लिखें। आप इसके साथ एक नोट भी लिख सकते हैं।

स्टेप 3. वाट्सएप पेमेंट प्रोसेस पूरी करने के लिए आपको अपना यूपीआई पिन डालने की जरूरत होगी। लेनदेन पूरी होने के बाद आपको कंफर्मेशन का मैसेज आ जाएगा।

टमेंट में कंपनी ने कहा है कि WhatsApp payments एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही प्लैटफॉर्म पर उपलब्ध होगा। इसके लिए यूजर्स ऐप अपडेट कर सकते हैं।

The post अब से WhatsApp से भेज सकेंगे पैसे, ये स्टेप्स करें फॉलो appeared first on बिगन्यूज - BIGNEWS.

]]>
2526